माँझी पुलिस ने दर्जनों शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, उपकरण बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर डुमरी गांव के सामने दियरा क्षेत्र की दर्जनों देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने लगभग बीस हजार लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध रूप देसी शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बता दें कि यह इलाका लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार के लिए बदनाम रहा है। पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन कुछ ही दिनों में फिर कारोबारी धंधा शुरू कर देते हैं। जब तक कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं जाएगी तब तक शायद कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लग पाना संभव नहीं है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि दियरा क्षेत्र के नदी के किनारे अवैध रूप से चल रहे देसी शराब की भट्ठी संचालित होने की सूचना के आधार पर दल बल के साथ विशेष अभियान चलाकर सोमवार को डुमरी गांव के समीप नदी किनारे दियारा इलाके में शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया।हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए। वहीं बीस लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया गया है। पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने वाले सामान को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया। सोमवार को यह अभियान सुबह लगभग पांच घण्टो तक चलाया गया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के डुमरी,घोरहट, सलेमपुर, गरया टोला आदि जगहों पर नदी किनारे अवैध रूप से कई देसी शराब की भट्ठी का संचालन शराब माफिया कर रहे हैं। लगभग पचास हजार लीटर देसी शराब प्रत्येक दिन तैयार कर प्रखंड की विभिन्न पंचायत ही नहीं बल्कि दूसरे प्रखंडों में भी देसी शराब की सप्लाई शराब माफिया करते हैं।