चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख!
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव स्थित कुम्हारटोली में सोमवार की दोपहर में चूल्हे की चिंगारी से अचानक एक कर्कटनुमा घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास के कई घरों को भी अपने आघोष में ले लिया। दोपहर में काफी तेज चल रही पछुवा हवा के कारण कई घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में सोना देवी, मान्य देवी, छठिया देवी और राजन्ति देवी का कर्कटनुमा घर जल का हक हो गया हैं। जिसमें कपड़ा, बर्तन, अनाज, समेत सभी आवश्यक सामान जलकर राख हो गए हैं। जिससे गृहस्वामियों की हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई हैं। वहीं इस घटना में एक बकरी जलकर मर गई तथा दो भैंस झुलस गए हैं। वहीं मवेशियों के बचाने के क्रम में मान्या देवी भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में कराया गया हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया तथा तत्काल अंचल अधिकारी से बात कर अग्निपीड़ितों की जांच कर जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति मुआवजा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।