आगलगी में दो एकड़ की फसल जल कर राख!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया के दयाछपरा यादव टोला में गेहूँ की खड़िया फसल के आग लगने से करीब दो एकड़ की फसल जल कर राख हो गई है। जिससे पीड़ित पाँच किसानों की चेहरा पर मायूसी छा गई है। आग पर काबू ग्रामीणों एंव अग्निशमन के सहयोग से पाई गई वही आग स्थल तक जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुची तब तक करीब किसानों की दो एकड़ जल चुका था।