बढ़ती गर्मी में टीबी मरीजों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता!
सिवान (बिहार): बढ़ती गर्मी को देखते हुए टीबी से संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसकी जानकारी हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि टीबी बीमारी से ग्रसित मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वास्थ्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा कमजोर होती है। ऐसे में टीबी से ग्रसित मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही सभी मरीजों की सलाह दी जाती है, कि गर्मी से खुद को बचा कर रखें। अधिक से अधिक ठंडी जगहों पर ही रहें। बढ़ती गर्मी में टीबी से ग्रसित मरीजों को ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है।