लम्बित मामलो मे वर्षों से फरार 4 वारंटी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने किशुन बारी गाँव में छापेमारी कर लम्बित मामलो मे वर्षों से फरार चल रहें दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सिसवन थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज बुधवार किशुनबारी गांव के कुदरत रेयान के पुत्र पाली रेयान और जुमान रेयान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें न्यायिक हिरासत में सिवान जेल भेज दिया गया।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर गांव के भगवान भगत और उनके पुत्र सुग्रीव भगत को भी सिसवन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे। इन सभी पर कोर्ट से वारंट निर्गत था, जिसे छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।