शर्ट सर्किट से घर में लगी आग! हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेजा गांव स्थित वार्ड संख्या दो में बुद्धवार की दोपहर एक झोपड़ीनुमा मकान में बिजली की शर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेजा नहर के समीप सतेंद्र शर्मा के मकान में अचानक आग लग गयी जिसमे रखे दो साइकिल , एक मोटरसाइकिल समेत खाने पीने के कई समान समेत आवश्यक सामग्री आग की लपट में राख हो गया। आग लगते ही आसपड़ोस के दर्जनो लोग काबू पाने के लिए घरेलू उपक्रम लेकर दौड़े, जहाँ घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने खेती बाड़ी के कार्यो में लगे थे। तभी अचानक आग की तेज लेफ्ट और धुंआ देख शोर मचाये। ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मकान के बाहर ही उठी आग की लपटों को जल्द ही समेट लिया गया। आग लगी को बुझाने में राकेश यादव, सत्रोहन यादव, दीपू मांझी, प्रकाशमान जी व सचिन चौरसिया आदि दर्जनों लोगों द्वारा मिलकर आग पर काबू पाया गया।