रैली निकाल कर मतदादाताओं को किया गया जागरुक!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में बीएलओ वा सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। हालांकि इसके पूर्व सभी सेविकाओं को मतदाता जागरुकता संबंधित शपथ दिलायी गई। ताकि लोग निर्भीक होकर अपने-अपने स्थानीय मतदान केंद्रों पर मतदान कर सके। ततपश्चात एक रैली आयोजित कर मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया। कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। आइए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।