महागठबंधन से तारीक अनवर ने किया नामांकन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के समाहरणालय में महागठबंधन से तारीक अनवर ने किया नामांकन, बड़ी संख्या में समर्थक रहे शामिल! नामांकन के छठे दिन महा गठबंधन की ओर से तारीक अनवर ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान महागठबंधन के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। लगभग 12 बजे नामांकन के लिए तारीक अनवर पहुंचे थे और उन्हें नामांकन करने में 2 घंटे लगे। नामांकन करने के बाद जैसे ही वह गेट के बाहर आए। वैसे ही समर्थकों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। फूल माला पहनाकर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।