दो अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद! दो अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, गुमशुदा एवं अपहृता की बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इसुआपुर थाना पुलिस दल द्वारा इसुआपुर थाना कांड संख्या- 91/24, दिनांक-29-03-24, धारा-363/366(ए)/34 (भादवि) की अपहृता इसुआपुर थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी यदुनाथ गिरी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी और विंदेशर पंडित की पुत्री गुड्डी कुमारी को पश्चिम बंगाल के उत्तर- 24 परगना जिला से सकुशल बरामद कर कर लिया है। इस दौरान अपहरण में शामिल दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद अपहृता का माननीय न्यायालय में ब्यान दर्ज कराकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता इस प्रकार है।
1. झन्टू मालिक, उम्र- 31 वर्ष, पिता- गोपाल मलिक, सा० बावनमुंडा, थाना- बारासाट कालीबाड़ी रोड, जिला- उत्तर- 24 परगना, राज्य- पश्चिम बंगाल
2. विनय राय उर्फ़ तेजनारायण राय, उम्र 22 वर्ष, पिता- कामख्या राय, सा०- केरवाँ, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण