जुआरियों ने किया पुलिस पर हमला, 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): लोकसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस काफी अलर्ट है। इसको लेकर हर जगह अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। इसी क्रम में गुरुवार को सारण पुलिस ने जुआ खेल रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले ली है। बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस की नजर जुआ खेल रहे लोगों पर पड़ी अफरा तफरी मच गई। पुलिस को देख दे जुआरी और पुलिस के बीच बहस हो गई तथा बताया जा रहा है कि पुलिस वालों के साथ उन लोगों ने हाथापाई भी कर दिया। इस दौरान पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया किर छपरा नगर थाना को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम-छोटा तेलपा बजरंग कॉलोनी के पास स्मैकियर एवं जुआ खेलने वाले प्रतिदिन इकठ्ठा होते है, जिससे आस पास के लोगो में भरी क्षोभ एवं भय का माहौल बना रहता है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर जुआ खेल रहे लोगो के द्वारा विरोध करते हुए पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की किया गया। इस क्रम में 05 अभियुक्तों को 56720 /- रु०, दो ताश की गड्डी एवं 6 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-229/24, दिनांक-05.04.24, धारा-290/353/34 भा0द0वि0 एवं 3/11/13 बिहार जुआ अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के द्वारा छापेमारी टीम में नगर थाना अध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पताः-
1. मंजय कुमार, पिता- स्व द्वारिका प्रसाद, सा० एस०डी०एस० कॉलेज के पास, थाना- भगवानबाज़ार, जिला- सारण
2. धर्मेन्द्र कुमार, पिता- सुदर्शन कुमार, सा० रौजा, थाना- नगर, जिला- सारण
3. शिव शंकर कुमार, पिता- लालू राय, सा० छोटा तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण
4. गोविन्द कुमार, पिता- ब्रिज किशोर जायसवाल, सा० आर्यनगर गिरी टोला, थाना- नगर, जिला- सारण
5. जयपाल राय, पिता- स्व० दीपा राय, सा० मासूम गंज, थाना भगवानबाज़ार, जिला- सारण