फुलवरिया पंचायत के मधुरा गांव में 72 हरिनाम संकीर्तन का आयोजन।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के मधुरा गांव में 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का समस्त मधुरा ग्राम वासी के सराहनीय सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जगहों जैसे नंद ग्राम जरलाही, कोसकीपुर , फुलवरिया व शिशिया के प्रसिद्ध भजन कर्ताओं के द्वारा हरे राम हरे कृष्ण का अनोखे अंदाज में भगवान श्री राम व भगवान कृष्ण के नाम का धुन लगाते हुए गीत का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मधुरा गांव सहित आसपास के खास कर महिला श्रद्धालु बच्चों व अन्य श्रद्धालुओं ने मधुरा गांव पहुंच कर हरिनाम संकीर्तन का लुत्फ उठाया। इस दौरान बेहतर नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा था जिसे देखने हेतु ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिला श्रद्धालु सहित बुढ़े बच्चे काफी उत्साहित दिखे। मेला जैसा नजारा देखने को मिला जिसमें ठाकुर बाड़ी मंदिर में उपस्थित मैदान परिसर में झुले और स्विमिंग पूल का मजा खास कर बच्चे आनंद उठा रहे थे। वही दुसरी तरफ खिलौने व चाट, मिठाई की दुकान पर हरिनाम संकीर्तन देखने आए श्रद्धालु खरीददारी करते दिखे। इस दौरान मधुरा गांव सहित आसपास के इलाके में भक्तिमय का माहौल बना रहा। साथ ही हरे राम हरे कृष्ण की गुंज से सारा इलाका भक्तिमय दिखा। वही आयोजन में हो रहे इस हरिनाम संकीर्तन में कोढ़ा विधायक कविता पासवान, भाजपा विधायक प्रतिनिधि रमण झा, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, पुर्व मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि ज्ञानेश्वर झा उर्फ बौआ जी, समाजसेवी पप्पू मिश्रा, प्रदीप पासवान, समाजसेवी सेवी मुकेश मिश्रा व जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों ने ठाकुरबाड़ी मंदिर मधुरा पहुंच कर पुजा अर्चना कर अपने क्षेत्रों के लिए अमन चैन शांति, आपसी सौहार्द्र भाईचारा बने रहने के लिए भगवान श्री राम और कृष्ण से करबद्ध विनती कर मन्नतें मांगी व शुभकामनाएं दी।