ब्रेकिंग: ताजपुर एकमा रोड के समीप चवर में लगी भयानक आग! गांवों में फैला दहशत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड के चेफुल चंदऊपुर तथा सरयूपार के बीच लगी भयंकर आग। आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल। आग विशालतम रूप धारण करते हुए साधपुर,एकडेगवा, गोबरही टोला, गढवा जमनपुरा और साधपर के तरफ फैलता जा रहा है। वहीं सरयूपार के समीप खेतों में लगी आग बुझाने के लिए दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुँचे हैं, जिनमें से एक में तकनीकी खराबी के कारण वह खड़ी हो गई है। एक ही आग बुझा रहा है। जबकि वहाँ पर मौजूद लोग पाँच अग्निशमन वाहन की आवश्यकता बता रहे हैं। फैल रही आग से दहशत जदा लोग बेहद आक्रोशित भी हैं। माँझी के पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया व प्रशासन को फोन कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने का निवेदन किया है। मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष भरत सिंह भी मौजूद रहे।