मौजे ही मौजे!: मुखाग्नि में मिला बाइक, अनाज के बोरे व नगद रुपए!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: श्मसान घाट के राजा परन्तु सामाजिक दृष्टिकोण से परित्यक्त समझे जाने वाले महादलित (डॉम) जाति से ताल्लुकात रखने वाले गोलू कुमार की उस वक्त खुशी का ठिकाना नही रहा जब एक सादे समारोह में उसे बाइक व पाँच हजार रुपये नकद आदि से सम्मानित किया गया। बता दें कि सोमवार को माँझी नगर पंचायत के उत्तर टोला निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी स्व मदन सिंह की पत्नी कलावती देवी का श्राद्ध संस्कार प्रस्तावित था जिसमें अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में माँझी पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह ने गोलू कुमार को बाइक की चाभी व क्रमशः एक एक क्विंटल गेंहू व चावल तथा पाँच हजार रुपये नकद सौंपकर सम्मानित किया। पूछे जाने पर गोलू कुमार डोम ने बताया कि मुखाग्नि के एवज में पहली बार उसे बाइक मिली है। मौके पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, सिवान के वरीय राजद नेता राजकिशोर गुप्ता, मुन्ना सिंह,शिक्षक नेता दिनेश सिंह, उमाशंकर ओझा, पूर्व मुखिया विजय सिंह, पूर्व प्रमुख राम कृष्ण सिंह, मनीष कुमार सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, धनंजय सिंह, मयंक कुमार ओझा तथा राजनाथ ठाकुर समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि कलावती देवी की मृत्युपरान्त माँझी श्मसान घाट पर महादलित गोलू कुमार ने मुखाग्नि की पारम्परिक रस्म निभाई थी। मृतका के पुत्र मुन्ना सिंह ने मुखाग्नि दी थी।