धधकती आग से दहल उठा कटिहार, पूरा गांव जलकर हुआ स्वाहा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में भीषण आग लगने से लगभग 300 घर जलकर राख हो गए। गंगा नदी के कटाव ग्रस्त क्षेत्र बबला बन्ना गांव में लगी भीषण आग के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाने के क्रम में सुलगती आग ने देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गया, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया। लोगों के पास भोजन और रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं रही। अब यहां के लोग पूरी तरह परेशान हैं। इधर स्थानीय लोग और दमकल के प्रयास से फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखें बर्तन, कपड़े, अनाज, बिछावन, नगद सहित आभूषण जलकर स्वाहा हो गए। आग की लपटे फैलने से कोहराम मच गया चारों तरफ लोग दौड़े आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। अब यह पूरा गांव इस भीषण लू में बेघर हो गए हैं और उनकी लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया है।