अजब: दुल्हन ने नशेरी दूल्हे को किया रिजेक्ट!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मेहंदी लगी, मंडप सजा, मेहमानों को खाना भी परोसा, गाज़े-बाज़े के बीच बाराती-शरारतीयो ने ठुमके भी लगाए, लेकिन दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया रिजेक्ट, शादी के मंडप से दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा, साथ फेरों से पहले ही टूट गया यह पवित्र रिश्ता। यह पूरा माजरा कटिहार से है जहां भागलपुर के सुल्तानगंज के रहने वाले मंजीत चौधरी और कुर्सेला की मनीषा से शादी रचाने के लिए सेहरा सजा कर आया था। लेकिन शादी के मंडप पर पहुंचने से पहले ही पियक्कड़ दूल्हे का पोल खुल गया। जिससे नशेड़ी दूल्हे को दुल्हन ने रिजेक्ट कर दिया। दरअसल मनीषा और मनजीत की शादी होनी थी, सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी, शादी में आमंत्रित मेहमानों को खाना परोसा जा रहा था, शादी का उत्साह चरम पर था, गाजे बाजे के बीच सराती, बारात आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बारात विवाह स्थल तक नहीं पहुंच सकी। जिससे लड़की वालों की चिंता और बेचैनी बढ़ गई। खोजबीन की गई तो पता चला कि दूल्हा बाबू नसे की हालत में बेहोश हो गए हैं। जिसे होश में लाने के लिए मस्कत की जा रही है। और आखिरकार सुबह होने पर दूल्हा बाबू बारात के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। दूल्हे की हालत देखकर हाथों में मेहंदी रचाई मनीषा और उनके परिवार वालों ने सब कुछ तैयार होने के बावजूद इस पियक्कड़ दूल्हे के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। और शादी के आयोजन में किया गए खर्च के एवज में दूल्हा और बारातियों को बंधक बनाकर विवाह में हुए खर्च का डिमांड करने लगे। अंततः 4:30 लाख रुपए देकर पियक्कड़ दूल्हा और बाराती बगैर दुल्हन के ही लौट गए। रिश्ता टूटने के बाद दुल्हन के भाई सुनील जायसवाल रो रो कर अपनी बहन के शादी टूटने का अफसोस तो जाता रहे हैं लेकिन उन्हें फक्र भी है कि एक पियक्कड़ के हाथ में जाने से पहले बहन की जिंदगी जहन्नुम होने से बच गई। वही नशेड़ी दूल्हा और उसके पिता ने भी पूरे मामले पर अफसोस जताते हुए नसे के कारण शादी टूटने की बात को स्वीकार कर रहे हैं। तारीफ तो कुर्सेला के लोगों का भी करना होगा जिन्होंने नसे के हालात में सैरा सजा कर आए दूल्हा के साथ डोली में बैठकर दुल्हन जाने से पहले एक लड़की के नशेड़ी हमसफर के विरोध करने पर उनके साथ पूरा गांव खड़ा दिखा।