कार और बाइक के टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप कार और बाइक की आपस में भिंड़त हो गई जिसमे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के निवासी जियाउल हक के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक मुर्गे फार्म के व्यापार से जुड़ा था। घायल को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।