चंवर में लगा आग, 5 बीघा गेहूं की फसल जल कर हुआ राख!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में शुक्रवार को अचानक खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई। देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए। वही एक बगीचे में लगे दर्जनों हरे पेड़ भी आग की लपेट से झुलस गए। आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली। आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग सैचानी चंवर से महानगर की तरफ आई। आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल सका है।