पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह की माता जी का निधन! क्षेत्र में शोक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के उत्तर टोला निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी स्व मदन सिंह की पत्नी एवम माँझी पूर्वी पँचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह की माता कमलावती देवी (उम्र 81 वर्ष) का बुधवार को पटना में इलाज के क्रम में निधन हो गया। पिछले एक पखवाड़े से वह बीमार चल रही थी। बुधवार की देर शाम को सरयु नदी के किनारे माँझी श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र मुन्ना सिंह ने दी। शव यात्रा में पूर्ब मंत्री गौतम सिंह, जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू माँझी नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि बिट्टू राय, उमाशंकर ओझा, कौरु-धौरु पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि सुनील पांडेय, उपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, राज कुमार सिंह, कुंदन सिंह व सोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।