रामनवमी पर निकली गाजे बाजे व घुड़दौड से सुसज्जित शोभायात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रामनवमी के अवसर पर बुधवार को माँझी के प्रसिद्ध रामघाट से भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। रथ पर सवार भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ गाजे बाजे एवम घुड़दौड से सुसज्जित शोभायात्रा में शामिल अपने अपने हाथों में भगवा झण्डा थामे सैकड़ों लोग जय श्रीराम का उदघोष कर रहे थे। माँझी की बीडीओ रंजीत सिंह तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में समुचित पुलिस बल के जवान शोभायात्रा के संचरण की निगरानी में लगातार मुस्तैद थे। शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के लिए जगह जगह शर्बत की ब्यवस्था की गई थी। माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि बिट्टू राय बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय, मुकेश सिंह, मयंक ओझा, पिन्टू सिंह, राजू सिंह तथा छोटेलाल सोनी आदि लोग रामभक्तों को अपने हाथों शर्बत पिला रहे थे। शोभायात्रा राम घाट से निकलकर माँझी चट्टी, बहोरन सिंह के टोला, बलिया मोड़ दुर्गापुर, धनी छपरा तथा कौरुधौरु होते हुए मझनपुरा के प्रसिद्ध गंगोपड़ायन पहुँची तथा फिर माँझी के मियाँ पट्टी पहुँचकर सम्पन्न हो गई। शोभायात्रा में बबलू शर्मा, धनञ्जय ओझा, प्रशांत ओझा, निशांत सिंह आदि दर्जनों रामभक्त शामिल थे।