रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर मे पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर चल रहे थे.। इस दौरान गाजे बाजे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से पूरा गांव गूंज उठा। बताया गया कि सिसवन सरयू नदी का जल टैंकर में भरकर सिसवां गांव लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशपात्र में पवित्र जल भरा गया। गांव का भ्रमण करते हुए कलशयात्री पुनः जयकारा लगाते हुए यज्ञमंडप पहुंचे, जहां कलश की स्थापना की गई। यज्ञाचार्य अंकित पांडे ने बताया कि महायज्ञ क्षेत्र की शांति, सौहार्द एवं खुशहाली के किया जा रहा है। वैदिक आयोजनों से लोगों में ज्ञान, संस्कार और शांति प्राप्त होती है। आयोजकों राम पुकार गिरि ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग विधान संपन्न किए जाएंगे।