चंवर में लगी आग, 3 बीघा गेंहू की फसल राख!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई। देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए।आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे। लोग जब तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुकी था।