भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई।