झोपड़ीनुमा घर मे लगी आग, हजारों की संपति जल कर राख!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द स्थित नबीगंज गांव निवासी सूलेमान मंसूरी की झोपड़ीनुमा घर मे अचानक हुई अगलगी में हजारों की संपति जल कर राख हो गया। इस अगलगी में मशीनरी समान सहित करीब छह से सात हजार की संपति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नही चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि आग अचानक लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक झोपड़ी में रखे सब कुछ जल कर राख हो गया।