देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: सोमवार की देर शाम मांझी थाना क्षेत्र के भाठा गाँव से स्थानीय पुलिस ने देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज भाठा गाँव निवासी राजकिशोर बिन उर्फ भदई बिन बताया जाता है। थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजकिशोर बिन अपने घर के समीप देशी शराब की बिक्री कर रहा है, जिसके बाद तुरंत इसकी सुचना महम्मदपुर पिकेट प्रभारी संजय गुप्ता को दी गई। सूचना मिलते हीं संजय गुप्ता ने दल बल के साथ बताए स्थल पर छापेमारी कर दी। पुलिस को देख शराब कारोबारी भागने लगा। जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। वहीं मौके से लगभग 7 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।