सिवान की खबरें! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कहीं वाहन जांच तो कही जागरूकता अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
हर घर दस्तक: चला मतदाता जागरूकता अभियान!
सिवान (बिहार): लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती मधुलता के नेतृत्व में गंग पुर सिसवन पंचायत के सिसवन में मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है। ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें।
हसनपुरा: हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में सोमवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को ले हर घर दस्तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा "नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान।
सांसद का बगावती तेवर!
हसनपुरा: लहेजी गांव निवासी वा सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के बगावती तेवर का पार्टी और जाति से उठकर लोग करें मतदान। हसनपुरा प्रखंड के लहेजी गांव निवास वा सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके बगावती तेवर दिख रहे हैं जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि लोग पार्टी और जाति से उठकर मतदान करें।
मंडी से सड़कों पर जाम, सड़क दुर्घटना की संभावना!
रघुनाथपुर: रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर सब्जी मंडी में जाम होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। वही जाम के चलते कभी भी सड़क दुर्घटना से इंकार नहीं की जा सकता। सूत्रों का कहना है कि विगत दिनों में राजपुर हाई स्कूल के जमीन पर मंडी लगाई जाती थी, जिससे किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना की सम्भावना नहीं थी। किसी विवाद के कारण प्रशासन ने उक्त मंडी को हटा दिया। यह मंडी दबंगो के द्वारा पम्प के सामने सब्जी विक्री जारी कर दी गई। सूत्रों को माने तो सड़क के दोनों किनारे मंडी प्रातः से लेकर दिन 9 बजे तक सड़क पार करने के दौरान राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस सड़क से छोटी बड़ी बाहन की आवागमन लगभग सैकड़ों सवारी गुजरती है, जबकि सरकारी अधिनियम के तहत किसी लोगों को अधिकृत नहीं की गई है। इससे प्रतिक होता है कि जबरन मंडी लगाई जा रही है। इस मंडी की जिम्मेदारी किसी युवक को नहीं। लोगों के शिकायत पर पूर्व दिनों में स्थानीय प्रशासन ने मंडी को हटाया था, लेकिन वर्तमान दिनों में पुनः विगत दिनों की स्थित बरकरार दिख रहीं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मौखिक शिकायत के बाद भी प्रशासन सुस्त और अतिक्रमणकारी व्यवसायी मस्त है।
सीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान