कार तथा बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत, दो अन्य घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर के पश्चिम रक्षा बाबा ब्रम्ह स्थान के समीप कार तथा बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य साथी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है। मृत युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के हरेंद्र यादव का 17 वर्षीय पुत्र आकाश यादव के रूप में की गई है। जबकि जख्मी लोगों में कोपा थाना क्षेत्र रामनगर के टोला निवासी जितेंद्र राय का 24 वर्षीय पुत्र देव नारायण यादव तथा छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के लालू राय के 25 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार शामिल हैं। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद गश्ती में निकले दाउदपुर थाने के एसआई शंकर प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जख्मियों को उपचार के लिए एकमा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी युवकों को सदर अस्पताल छपरा भेज दिया जहा गंभीररूप से जख्मी आकाश यादव की रास्ते में ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक के चाचा योगेंद्र यादव ने भगवान बाजार थाना के समक्ष दिए अपने फर्द बयान में बताया है की उसका भतीजा आकाश एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से एकमा जा रहा था तभी दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कालेज के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसके कारण उनके भतीजे की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए, जिनका उपचार चल रहा है।