युवा नमो चौपाल में सिग्रीवाल का हुआ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा नगर पंचायत के मधुर आशियाना विवाह भवन में युवा नमो चौपाल कार्यक्रम का भव्य आयोजन राजीव सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसके पहले महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को युवाओं ने गाजेबाजे के साथ भव्य स्वागत किया। गोपालगंज से आए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि प्रत्येक युवा क्षेत्र में जाकर अपने वार्ड में महिलाओं व पुरुषों नौजवानों से मिल कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो की जानकारी को समझाने का कार्य करें। महाराजगंज के प्रत्यासी के रूप में बाहर से पहलवान को बुलाया जा रहा है। राजद महाराजगंज से पलायन हो चली है।
उक्त मौके पर सुधांशु सिंह ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि आज के युवा सोशल मिडिया पर अधिक सक्रिय हैं। सारण जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि यह युवाओं का देश है। हमारे सांसद चार लाख पार से जीत हासिल करेंगे। मंच का संचालन युवा नेता गौरव सिंह किशन ने किया।
साथ ही महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि युवा देश के शक्ति है। महाराजगंज के लोक सभा के चुनाव में प्रत्येक बूथ पर पचास से अधिक कार्यकर्ता मतदान के दिन तैयार होकर एक एक वोट करवाने का कार्य करेंगे। उक्त मौके पर हेमनारायण सिंह, नागेंद्र ठाकुर, प्रो शिवाजी सिंह, बब्लू शर्मा, राम दयाल शर्मा सहित सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।