घर से लापता युवक को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा!
सिवान (बिहार): चैनपुर पुलिस ने घर से लापता हुए युवक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी देव कुमार पांडे के पुत्र मिथलेश कुमार पांडे बीते गुरुवार की सुबह घर से लापता हो गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी। थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और आसपास के थानों को सूचना दे दी। पुलिस ने युवक को एकमा रेलवे स्टेशन के आसपास से बरामद कर न्यायालय में पेश किया। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया।