एएसआई नसीम खान की बड़ी कार्रवाई, किया 400 लीटर देशी शराब बरामद!
हालांकि तस्कर चकमा देकर हुआ फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: स्थानीय थाना पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान घोरहट गांव में मंगलवार की शाम को छापेमारी कर एक गोदाम में छुपाकर रखे गए करीब चार सौ लीटर शराब बरामद किया, जबकि पुलिस को चकमा देकर मौके से धंधेबाज भाग निकला। इस सम्बंध में एसआई नसीम खान ने मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि मैं पुलिस वाहन से एएसआई रामसागर सिंह, सिपाही विवेकानंद सिंह, श्रवण कुमार यादव व राम सुजान सिंह के साथ शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में ताजपुर निकला था। तभी थानाध्यक्ष अमित कुमार के माध्यम से मिली गुप्त सूचना मिली कि घोरहट गांव निवासी पिंटू चौधरी उर्फ ढेला चौधरी अपने गोदाम के पास विक्री के लिए शराब छिपाकर रखा है।
उसके बाद जब छापेमारी की गई तो पुलिस को देखते हीं पिंटू चौधरी झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकला। जब गोदाम के पास तलाशी ली गई तो पीछे दीवाल से सटे चार जुट के बड़े बोरे रखे हुए मिले। जब खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से बीस-बीस लीटर देशी शराब की बीस पन्नी बरामद की गई। जिनकी कुल मात्रा 400 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार धंधेबाज को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रही है।
उसके बाद जब छापेमारी की गई तो पुलिस को देखते हीं पिंटू चौधरी झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकला। जब गोदाम के पास तलाशी ली गई तो पीछे दीवाल से सटे चार जुट के बड़े बोरे रखे हुए मिले। जब खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से बीस-बीस लीटर देशी शराब की बीस पन्नी बरामद की गई। जिनकी कुल मात्रा 400 लीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार धंधेबाज को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रही है।