हाईटेंशन तार के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 बीघा गेंहू की खड़ी फसल स्वाहा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के पचभिंडा चंवर में शनिवार की सुबह बिजली का हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई। देखते ही देखते आग से करीब 15 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली। किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय सीओ और अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।