भव्य रूप से निकलेगा रामनवमी शोभा यात्रा! विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने बैठक में लिया निर्णय!
सारण (बिहार): आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल माँझी की प्रखंड स्तरीय बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर मांझी के प्रांगण में आहूत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बब्लू शर्मा ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
बैठक में प्रखंड के 25 पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए तथा संगठनात्मक विषयों पर गहन विचार विमर्श हुआ एवं आगामी आने वाले श्रीरामनवमी पर्व को हर्षोल्लास से मनाने एवं रामनवमी शोभा यात्रा हेतु आवश्यक आयोजन समिति बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य दिव्य मंदिर बनाए जाने पर बधाई दिया गया। बैठक में जिला विहिप के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। अध्यक्षता विहिप के प्रमुख अध्यक्ष रामईश्वर सिंह ने किया। इस मौके पर बैठक में विकास भारती, प्रवीन सिंह, आदित्य सिंह, मिलन सिंह, शुभम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, आलोक कुमार, आकाश बजरंगी, चंदन कुमार, विवेक कमर,श्रवण कुमार, रोहन सिंह, अमित भट्ट, सनी कुमार सिंह, प्यारे अंगद, निशांत राज सिंह, प्रशांत ओझा, अंकित सिंह राणा के साथ दर्जनों सदस्य गण मौजूद रहें।