जामिया इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजुआर ने भुइली को हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के इमादपुर में जामिया इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन वन) के द्वारा टी 20 लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को पंजुआर और भुइली के बीच खेला खेला गया। इस दौरान पंजुआर ने टॉस जीत कर भुईली को बैटिंग करने का मौका दिया, जिसमें भुईली ने 5 विकेट खोकर 238 रन बनाया। वही पंजुआर ने मैच को 14 ओवर में ही 242 रन 6 विकेट खोकर बना लिया। पंजुआर के तरफ से खेल रहे नाहिद खान ने शानदार शतक जोड़ा। वही भूईली के टीम से भी दोनों ओपनर ने अर्धशतक बनाया। मैच का कमेंट्री बुधन तिवारी और नौशाद अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि राजद नेता टूना जी पांडे और मुन्ना भवानी ने फीता काट कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं अंत में विजेता और उप विजेता टीम के कप्तान को आगत अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष संत सिंह, राजद उपाध्यक्ष विजय सिंह, विक्की सावन, रविंद्र ठाकुर, चंचल मिश्रा, मंजेश पाठक, सरफराज खान, अजीत सिंह, मनोहर हुसैन, तैयब अंसारी, अत्ताउल्लाह भाई, वसीम राइडर सहित सैकड़ो गणमान्य लोग और दर्शक मौजूद थे।