भागवत पाठ के साथ साथ होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन।
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के ताजपुर ठाकुरबाड़ी में मानस मंच के तत्वावधान में आज भागवत पाठ के साथ साथ होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी व्यास रामबहादुर सिंह हलचल व उनके गायन मंडली ने फगुआ गाकर सबको होली के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर जनार्दन सिंह ने कृष्ण और राधा के प्रेम और विरह पर भी फगुआ गाया, जिस पर लोग आनंद लिए व खूब झूमते नजर आए। पंडित धनंजय दुबे ने राष्ट्रीयता पर आधारित ललित होली को प्रस्तुत किया, सबको भाव विभोर कर दिया।
उक्त अवसर पर इस अवसर पर अरुण सिंह, बशिष्ठ सिंह, अधिवक्ता अजय सिंह, सुरेश लाल, हरेंद्र सिंह, दुखिया सिंह, चंद्रमा मिश्र, प्रभुनाथ सिंह, किशुन देव सिंह, टुनटुन यादव इत्यादि लोगों के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।