बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे शिक्षक को पिकअप ने रौंदा! मौके पर ही मौत! बेटा घायल!
भोजपुर (बिहार): जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार की एक पिकअप वैन ने बाइक सवार पिता ओर पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वह आरा सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई है। वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल से दोनों को आरा सदर अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टर ने जांचोपरांत पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद भोजपुर पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
बेटे को शिक्षक भर्ती परीक्षा दिलाने जा रहे थे।
मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी जय किशुन राम के 41 वर्षीय पुत्र हीरालाल रूप में हुई है। वे पेशे से शिक्षक (नियोजित) थे। वर्तमान में बामपाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। जबकि जख्मी उनका पुत्र राहुल कुमार है। राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह उसके साथ सासाराम जा रहे थे। सासाराम जाने के क्रम में बाइक राहुल के पिता चला रहे थे।
राहुल ने बताया कि उदवंतनगर पहुंचने के बाद विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया, जिससे उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वह बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तीन भाई और एक बहन में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी ललिता देवी और दो पुत्री श्वेता स्वाती और एक पुत्र राहुल है। घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।