दाउदपुर स्टेशन पर गुरुवार से थावे- टाटा नगर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू! सिग्रीवाल ने दिखाया हरी झंडी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर अवस्थित दाउदपुर स्टेशन पर गुरुवार से थावे- टाटा नगर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। दाउदपुर स्टेशन पर करीब 12 बजकर 2 मिनट पर डाउन थावे- टाटा नगर एक्सप्रेस पहुंची तो महाराजगंज सांसद के नेतृत्व में लोगों ने चालक व गार्ड को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके बाद सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके पूर्व सांसद ने एनएच 531 से स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंचने के लिए नवनिर्मित सम्पर्क पथ का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान दाउदपुर स्टेशन परिसर में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि थावे-टाटा नगर-थावे एक्सप्रेस के ठहराव से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। पहले लोगों को थावे जाने में काफी परेशानी होती थी। अब इस ट्रेन के ठहराव से लोग आसानी से थावे जाकर माता का दर्शन कर सकेंगे। वहीं टाटा नगर पहुंचने में भी यात्रियों व व्यवसायियों को सुविधा होगी। मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे के द्वारा यात्री सुविधाओं को देखते हुए ऐतिहासिक कार्य किये गए हैं। आने वाले समय में सभी स्टेशनों का सौंदर्यीकरण करने के साथ हीं हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। मोदी सरकार संकल्प से सिद्धि तक के सिद्धांत पर चल रही है। पहले की सरकार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के विकास कार्यों की तुलना जनता खुद कर सकती है। इस दौरान दाउदपुर के व्यवसायियों व आसपास के लोगों के द्वारा सामुहिक ज्ञापन सौंप कर सांसद से दाउदपुर स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव, टिकट आरक्षण की सुविधा, यात्री शेड का निर्माण, पेयजल, शौचालय व रोशनी आदि की सुविधा बढ़ाने के लिए पहल करने की मांग की। जिसपर सांसद ने गम्भीरता से प्रयास करने का आश्वासन दिया। समारोह को भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू, हेम नारायण सिंह, शिवाजी सिंह, रमाशंकर मिश्रा शांडिल्य, अमरजीत सिंह आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता त्रिलोकीनाथ सिंह व संचालन जयकिशोर सिंह ने की। मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, दिलीप प्रसाद, शम्भूनाथ सिंह, राजन सिंघानिया, हृदयानंद गुप्ता, रवि कुमार सिंह, टिंकू वर्णवाल, अनिल राम, टिंकू पांडेय, नारायण तिवारी, उमाशंकर सिंह, शिक्षक शिवशंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।