पंचायत स्तरीय जीपीपीएफटी कमेटी का हुआ गठन!
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): उँचकागाँव प्रखंड को प्रधानमंत्री आकांक्षी योजना में शामिल किये जाने के बाद अब पंचायत स्तर पर समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में प्रखंड के लुहसी पंचायत में मुखिया अंजु कुमारी की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन की मौजूदगी में पंचायत स्तरीय जीपीपीएफटी कमेटी का गठन किया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विंध्यवासिनी राय ने सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं पर विधिवत चर्चा की। भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से चल रहे दवा वितरण अभियान के संबंध में जानकारी दी। वहीं नितेश तिवारी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड की व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना पंचायत स्तर पर ही बनायी जा रही है. इसके निराकरण को लेकर समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार की जायेगी। बैठक के दौरान मुखिया अंजु कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उचकागांव प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड में शामिल किया गया है। इसके विकास को लेकर योजनाएं बनायी जा रही हैं। इसको लेकर लुहसी पंचायत में विकास योजनाओं को मूर्त रूप देकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से पंचायत की साफ-सफाई तथा सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं से वंचित लोगों को जागरूक कर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का सभी वार्ड सदस्य को निर्देश दिया. उक्त मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश जाधव, राजेश पेरे, सुमन सिंह तथा अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे.