सरयूपार में बनेगा भव्य राधेकृष्ण मंदिर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के सरयूपार में निर्माणाधीन राधेकृष्ण मंदिर बनेगा भव्य। सीतामढ़ी के मंदिर न्यास समिति ने आकर किया निरीक्षण। जानकारी देते हुए माँझी प्रमुख कमला देवी के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि सरयूपार चौक पर राधे कृष्ण का मंदिर भव्य रूप से बनेगा भी और सजेगा भी। इसके लिए सीतामढ़ी मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारी गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनलोगो ने भव्य मंदिर निर्माण का आश्वासन दिया है। इसके लिए उन्होंने हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है।