कटिहार के संग्राम संघ चौक के समीप गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के संग्राम संघ चौक के समीप गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस! नगर थाना क्षेत्र के संग्राम संघ चौक के समीप हुए इस घटना का खुलासा अब तक नहीं हुआ है कि आखिरकार हत्या की वजह क्या है! वहीं मृतक की पहचान नीरज पासवान के रूप में हुई है। नीरज पासवान जिसके मुंह पर गोली मारी गई थी,गोली लगते ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजन नीरज पासवान को बचाने के लिए पहले सदर अस्पताल लाए। इसके पश्चात मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना अंजाम देने वाले अपराधी का नाम आलोक है जो कि उड़ीसा का रहने वाला था, जिसके पास से हथियार भी बरामद हुआ।एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक मृतक को तीन गोली लगी है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
08 मार्च अपडेट
नगर थाना में नीरज पासवान हत्याकांड मामले को लेकर एसपी ने किया प्रेस वार्ता, ₹500000 देकर करवाया गया हत्या! एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह नीरज पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां गोली मारने वाले शूटर को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक और अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं शूटर की पहचान आलोक प्रधान के रूप में हुई है। जो उड़ीसा के निवासी हैं। शूटर को 5 लाख रुपए देकर नीरज पासवान की हत्या कराई गई। शूटर के पास दो पिस्टल, दो मैगजीन, 12 गोली, दो देसी कट्टा और गोली का खोखा बरामद किया गया। साथ ही शूटर के पास एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
09 मार्च अपडेट
कटिहार के ड्राइवर टोला से निरज पासवान हत्याकांड ममले में लाइनर की भूमिका निभाने वाला भी हुआ गिरफ्तार, कई लोगों के नाम का किया खुलासा! वही गिरफ्तार शूटर से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लाइनर की भूमिका निभाने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने कई लोगों के नाम इस मामले में लिया।