जलालपुर: जन सुराज अभियान समिति ने किया जन संवाद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनीष कुमार: सारण जिला जनसुराज अभियान चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को का जन संवाद कार्यक्रम जलालपुर प्रखण्ड के देवरिया पंचायत के हसुलाही गांव में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पप्पू सिंह ने किया एवं मंच संचालन अभियान के साथी रमेश गिरी ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सारण जिला जन सुराज अभियान समिति के जिला संयोजक श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, सारण जिला जन सुराज उपाध्यक्ष बच्चा राय, जन सुराज जिला अभियान समिति के सदस्य नीरज तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर सैकड़ो संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रहे। इसी कार्यक्रम में 25 सदस्यों की पंचायत समिति का भी गठन हुआ।