पुलिस प्रशासन बनकर दो अपराधी लगभग 12 लाख के आभूषण लेकर हुए चंपत!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के जगन्नाथ मंदिर के समीप प्रशासन बनकर दो लोगों ने एक बाइक सवार से किया लूटपाट! लगभग 12 लाख के आभूषण लेकर हुए चंपत! घटना के बारे में अशोक राय ने बताया कि 3:30 वह बिनोदपुर से अपने दवाई दुकान को बंद कर बरमसिया स्थित घर आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग सवार होकर उन्हें रुकने का इशारा दिया। जब वह रुका तो उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनसे सोने के आभूषण लूट लिए। लगभग 12 लाख रुपए के आभूषण लेकर दोनों व्यक्ति फरार हो गए। इधर पीड़ित के द्वारा मामला दर्ज कराया गया। जब उन्होंने पूछा आप लोग कौन है और मुझे क्यों रोका? जिस पर दोनों बाइक सवार ने कहा वह प्रशासन के लोग हैं। वहीं उन दोनों ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले छीन छोड़ की घटना हुई है। इसलिए आप सभी आभूषण खोल लीजिए। उनकी बातों को सुनकर वह अपने आभूषण खोलने लगे तभी एक व्यक्ति ने उनसे सभी आभूषण अपने हाथ में ले लिया। जब इसका विरोध अशोक राय के द्वारा किया गया तो दोनों ने कहा ज्यादा बोलोगे तो गोली मार देंगे और यहां से चले जाओ। इसके पश्चात दोनों बाइक सवार सोने के आभूषण लेकर वहां से फरार हो गए। वही इस घटना को लेकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां यह पूरा घटना पास के ही एक घर में सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इधर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा सहायक थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि लगभग 12 लाख रुपए के सोने के आभूषण उन लोगों ने लूट लिया।