मजदूरों पर गिरा लोहे का बड़ा प्लेट! एक की मौत दो घायल!
बेतिया (बिहार): होली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया है। बेतिया के नरकटियागंज स्थित स्वदेशी चीनी मिल में काम कर रहे हैं मजदूरों पर लोहे का बड़ा सा चदरा यानी लोहे का प्लेट गिर गया जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बेतिया भेजा गया है। मृतक की पहचान सिसवा फॉल के रहने वाले 55 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मिल में उत्पादन की क्षमता बढ़ाने को लेकर एक्सटेंशन का काम चल रहा था, तभी अचानक ऊंचाई से लोहे का बड़ा प्लेट नीचे गिर गया जिसके नीचे तीनों मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद शिकारपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल मजदूरों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।