लोकसभा चुनाव को लेकर सिसवन में 317 लोगों पर 107 की धारा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सिसवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सिसवन पुलिस द्वारा 317 लोगों पर 107 धारा के तहत की गई है कार्रवाई। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण Simply कराने को लेकर सिसवन थाना पुलिस द्वारा अभी तक 317 लोगों पर 107 धारा के तहत कार्रवाई की गई है।