होली के दिन मुर्गा काटने को लेकर हो गई चाकूबाजी! दो जख्मी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के बिगहा गाँव में सोमवार को होली के दिन मुर्गा काटने को लेकर गाली गलौज हुई। फिर यह एक आक्रामक रूप धारण कर लिया व चाकूबाजी होने लगी। इस दौरान हुई चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गए। लोगों के बीच बचाव कर व माँझी पुलिस द्वारा मामले को शांत करा कर किसी तरह घायलों को माँझी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां घायलों की पहचान माँझी प्रखण्ड के रविंदर कुमार राम तथा सुनील कुमार राम के रूप में की गई।
सारण पुलिस के अनुसार माँझी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बिगहा निवासी रवीन्द्र कुमार राम (पिता-भोला राम, थाना-माँझी जिला-सारण) को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है। इस संबंध में उसी गांव के कुल 5 लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों में तेजनरायण यादव, पिता-स्वर्गीय शुभ नारायण यादव, राजेश यादव, पिता- स्वर्गीय प्रेम यादव, दीपक यादव, पिता-तेज नारायण यादव, राजू यादव, पिता- मनन यादव, पीयूष यादव, पिता- मनन यादव है। उक्त सूचना पर माँझी थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच किया गया व ज़ख़्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में माँझी थाना कांड संख्या- 88/24, दिनांक- 25.03.24, धारा- 341/323/307/504/34 भा०द०वि० एवं 3(i) (r) (s) sc/st एक्ट दर्ज कर दो लोगों को क्रमशः राजेश यादव और पीयूष यादव को गिरफ़्तार किया गया है एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।