बघौना के रौशन ने मैट्रिक में अव्वल अंक लाकर किया क्षेत्र को गौरवान्वित!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना गांव निवासी राम बहादुर पांडेय व वीना देवी के परिवार वालों के चेहरे खुशी से खिल गए, जब आज रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया। ज्ञात हो कि उनके पुत्र पुत्र रौशन कुमार पांडेय ने जारी किए मैट्रिक के परीक्षा में 408 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही जारी अंक पत्र में प्रिंस कुमार पांडे ने गणित में 92 नंबर हासिल किया है तथा अन्य विषयों में भी डिस्टिंक्शन मार्क्स हासिल किया है। वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय बघौना का छात्र है।
बताते चले रौशन कुमार पांडेय के पिता तो एक किसान है। वे किसी तरह अपने बच्चों को पढ़ना लिखना चाहते हैं। वही रौशन कुमार पांडे बहुत मेहनती रहा है। प्रिंस कुमार पांडे राजकीय मध्य विद्यालय बघौना तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बघौना का छात्र रहा है। विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार भारतीय ने बताया कि रौशन शुरू से ही मेहनती रहा है तथा कक्षा में हमेशा नियमित रहा है। वह पढ़ाई को लेकर हमेशा एकाग्र रहता था। वही रौशन कुमार पांडेय के इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने गौरवान्वित महसूस करते हुए शुभकामनाएं दिया है। बातचीत के क्रम में रौशन कुमार पांडेय ने अपने सफलता के लिए माता पिता व गुरुजनों का आभार जताते हुए बताया कि वह आगे चलकर एक नेवी में ऑफिसर बनना चाहता है। इस सफलता पर शिक्षक मिथिलेश कुमार, राजू तिवारी, नागेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, रजनीश पांडेय, फैयाज अहमद, बाबूजान अली, चंद्रदीप सिंह, व नीतू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दे कर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।