गेहूँ की कालाबाजारी पर गोडाउन पर रेड! 21900 क्विंटल गेहूं बरामद! हुई कार्रवाई!
पटना (बिहार): गेहूँ की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर ज़िला पदाधिकारी, पटना के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में दानापुर नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित गुप्ता न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड के गोडाउन परिसर में छापेमारी की गई। वहीं दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को रात को गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी, पटना के निर्देश पर नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित गुप्ता न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में छापामारी की गई। छापामारी में लगभग 21900 क्विंटल गेहूं परिसर के गोदाम में प्राप्त हुआ। परिसर में मौजूद व्यक्तियों के द्वारा यह बताया गया कि गेंहू नाफेड एवं nccf से प्राप्त हुआ है। Nccf एवं nafed से प्राप्त गेहूं का साक्ष्य उपलब्ध कराया गया। नौ ट्रैकों में लगभग प्रति ट्रक 25000 kg गेहूं भी पाया गया, जिस संबंध में कोई विधि सम्मत साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। SDM, दानापुर एवं ASP, दानापुर द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया एवं दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दानापुर के द्वारा उक्त गेंहू जप्त कर लिया गया है। SDM, दानापुर के निर्देश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।