पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): नगर थानान्तर्गत पत्नी की हत्या के कांड में आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार। बताया जाता है कि विगत 21 मार्च को नगर थानान्तर्गत सा-बिचला तेलपा के निवासी गोपाल जी महतो के गणेश महतो द्वारा आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या चाकू मार कर गयी थी। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या- 181/24, दिनांक-23.03.24, धारा-302 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में नगर थाना पुलिस दल द्वारा अपराधी गणेश महतो को आज रविवार गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूछ-ताछ के क्रम में गणेश महतो द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।