बड़ी कार्रवाई: 5 भट्ठी ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में शराब के साथ बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): रिविलगंज थानान्तर्गत नाव गश्ती के क्रम में दो मोटरसाइकिल के साथ कुल- 450 लीटर देशी शराब जप्त कर दो शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार। सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को रिविलगंज थानान्तर्गत सारण पुलिस एवं CAPF के द्वारा दियारा कैंप व नाव गश्ती कर इनई बांध के सामने सरयू नदी के किनारे पर 05 भट्ठी ध्वस्त किया गया वहीं दो मोटरसाइकिल के साथ कुल- 450 लीटर देशी शराब जप्त कर दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-83/24, धारा 30(a) बि० म० नि० एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। इस टीम में रिविलगंज थाना के थानाध्यक्ष, CAPF एवं थाना के दर्जनों कर्मी शामिल थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. संपत यादव, पिता-पुनदेव यादव, सा०-सेगर टोला, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण
2. मुन्ना राय, पिता-ध्यानी राय, सा०- सेगर टोला, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण