///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के कोपा में आदर्श किड्स केयर के द्वितीय एवं आदर्श इंग्लिश पाठशाला, कोपा के छठे वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आदर्श अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिविल कोर्ट छपरा के अधिवक्ता श्री आर० के० पाण्डेय, नगर पंचायत कोपा के वर्तमान उप पार्षद श्रीमती माधुरी सिंह, आदर्श कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र कोपा के निदेशक, अमरजीत शर्मा, आकांक्षा पब्लिक स्कूल, मांझी के निदेशक जितेंद्र सर, रचित competitive zone की निदेशिका नेहा सिंह एवं आदर्श सर के हाथो संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंच संचालन आर० के० पाण्डेय व अमरजीत शर्मा के द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रांगण में आयोजित वार्षिक समारोह में Top 10 चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में उनके माताओं को वस्त्र प्रदान कर मदर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसे प्राप्त कर सभी माताएं गर्व महसूस कर रही थी। साथ ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी टॉप 10 चयनित प्रतिभागियों में से मंच पर ही प्रतिभा का प्रदर्शन करवा कर किसी एक को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड हेतु चयन किया गया। इस वर्ष सुश्री श्रुति कुमारी ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान एवं द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड की हकदार रही। द्वितीय प्राइज मुस्कान कुमारी एवं तृतीय प्राइज आसिया खातून को मिला, जिन्हे समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाए दी गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन जी, सारथी एकेडमी के निदेशक लक्की जी, बी०आर०बी०डी० कॉलेज कचनार के निदेशक श्री रवि सर, आकांक्षा पब्लिक स्कूल, मांझी शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी सर रचित कंपटेटीव जोन, छपरा के निदेशीका नेहा सिंह कोपा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद श्रीमती माधुरी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय नमो सेना जिलाध्यक्ष, श्री कुंदन कुमार खैरवार पंचायत के वर्तमान मुखिया श्रीमति मिक्की सिंह एवं आदर्श किड्स केयर के सभी प्रतिभागी जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य प्रदर्शन कर समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों के सामने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, उन्हें भी गोल्ड मेडल एवं Appreciation Certificate देकर उनके प्रतिभा का प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आदर्श किड्स केयर एवं आदर्श इंग्लिश पाठशाला कोपा के सभी शिक्षकगण सहित श्रीमति रीमा ठाकुर, मलका खातून, सिद्धि कुमारी, आस्था कुमारी, शंकर जी, रानी कुमारी एवं आयुष कुमार के साथ सैकड़ो छात्र छात्रा एवम अभिभावक मौजूद रहे।