मशरक में बिजली मिस्त्री विद्युत करेंट से झुलसा, सीएससी में भर्ती!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित पावर सब स्टेशन में बिजली मिस्त्री को विद्युत करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे बिजली मिस्त्री को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅक्टर एसके विद्यार्थी द्वारा इलाज किया जा रहा है। विद्युत करेंट से झुलसे बिजली मिस्त्री की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डटरा पुरसौली पंचायत के दरवां गांव निवासी मोहम्मद जान मियाॅ के 26वर्षीय पुत्र सदाकत हुसैन के रूप में हुई है। प्रभारी डाॅक्टर संजय कुमार ने बताया कि विद्युत करेंट से झुलसा बिजली मिस्त्री को तुरंत अस्पताल में लाया गया है। जहाॅ इलाज चल रहा है। वही गंभीर रूप से घायल बिजली मिस्त्री सदाकत हुसैन ने बताया कि वह मशरक विद्युत उपकेन्द्र में बैठा था। इसी बीच विद्युत लाइन खराब होने की सूचना पर ऑपरेटर के कहने पर स्वीच चैनल पर चढा तथा खराब डिस बनाने का प्रयास किया। इसी बीच लाइन आ गया। विद्युत झटका मारा तब नीचे गिर गया।