एनडीए की समन्वय बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिया मोदी सरकार बनाने का संकल्प!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आयोजित कटिहार शहर के टाउन हॉल में एनडीए की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय द्वारा किया गया। समन्वय बैठक में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, रालोसपा पार्टी के जिला स्तर से बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मंच मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए। अबकी बार 400 पार के नारा के साथ एक सूर में कार्यकर्ताओं ने कटिहार सहित सीमांचल के साथ-साथ पूरे बिहार एवं देश में पूर्ण बहुमत की नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के सरकार ने जिस प्रकार से 2014 से लेकर अभी तक आम जनमानस के लिए जो योजनाएं लाई है, इसका लाभ आम जनता तक पहुंचा है। आगामी लोकसभा के चुनाव में कटिहार जिला की जनता अपना आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को देने का कार्य करेगी।
वहीं जिला अध्यक्ष मनोज राय ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने प्रखंड एवं बूथ स्तर पर संगठन आत्मक बैठक आपसी समन्वय बनाकर एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं के साथ करने का कार्य करें। इस मौके पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने का काम करते हुए बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी, जेडीयू के एनडीए प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बरारी विधानसभा विजय सिंह, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, विभास चंद चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, पूर्व प्रत्याशी सूरज राय, शंभू सुमन वरुण झा, यह जदयू के प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, जदयू के जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, लोजपा की जिला अध्यक्ष कविता देवी, रालोसपा के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, निरंजन पोद्दार, अमित शाह, रीना झा ,सीमा झा, शाहिद बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रदेश व जिला एवं मंडल सहित पंचायत स्तर के कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।